विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)। रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखण्ड क्षेत्र के सभी बूथों पर मतदाता पहचान पत्र के लिए रविवार को शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान वोटर लिस्ट में नया नाम जोड़ने और नाम सुधार का प्रपत्र भरा गया। सूत्रों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 18 सालऔर इससे अधिक उम्र के लोग जिनका वोटर लिस्ट में अभीतक नाम नही जुड़ पाया था उनका घोषणा पत्र के साथ बीएलओ द्वारा प्रपत्र शिविर में संग्रहित हुआ। बताया गया है कि इस शिविर में गृह संख्या के आधार पर महिला व पुरुष मतदाता का गणना भी किया गया। विशेष कर वैसी महिला जो शादी होने के बाद इस मतदान केंद्र के क्षेत्र में रह रही है और अपना मत देने से वंचित थी उनका प्रपत्र प्रमुखता से शिविर में लिया गया।
कोरोना गाइडलाइन का किया गया पालन
इस शिविर में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा निर्देशित गाइड लाइन का पालन करते सरकारी कर्मचारी और वहां मौजूद लोग करते दिखे। इस संबंध में बीडीओ अनुराग आदित्य ने बताया कि विधानसभा स्तर के सभी बूथों पर आवेदन लिया गया।