अवनीश मेहरा, डेहरी ऑन सोन( रोहतास)। रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के बीएमपी 2 गेट के पास एक शराबी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष सरफराज हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि भलुआडी गांव का रहने वाला पप्पू गुप्ता नामक युवक शराब पीकर डेहरी लौट रहा था। इसी दौरान उसने नशे की हालत में एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने जवाहिर सिंह नामक इस साइकिल सवार को अनुमडल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जिसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद तत्काल गश्ती दल वहां पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी की मेडिकल जांच के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि घायल को प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस भेज दिया गया।