विजय कुमार पाठक, संवाददाता नौहट्टा (रोहतास)। रोहतास जिले में वन विभाग को एक अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है। यहां से हिरण का शिकार कर बेचने की फिराक में लगे तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। मामला चुटिया थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनसार, चुटिया थाना क्षेत्र के परछा जंगल में एक हिरण को बिजली के करंट से मार दिया गया गय़ा। इसकी सूचना रेंजर बृजलाल मांझी को मिली। जिसके बाद वो अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। वन विभाग ने एक आरोपी रामचंद्र राम को गिरफ्तार किया है। इस मामले में रोहतास रेंज कार्यालय में एफआईआर दर्ज हुई है। जिसमें तीन लोग नामजद हैं।
सूत्रों ने जानकरी दी है कि वहां जमीन से एक फीट की ऊंचाई पर बिजली के तार खिंचकर जंगली जानवरों को निशाना बनाया जा रहा था। परछा में पास के जंगल में तीनों आरोपियों ने बिजली का तार लगाकर शिकार करने का प्रयास कर रहे थे। जिसेक काटकर उसका मांस बेचने का प्रयास रामचंद्र राम नामक आरोपी कर रहा था। इस मामले में दो फरार आरोपियों की तलाश हो रही है। बता दें कि रोहतास थाना क्षेत्र में सोमवार को जंगल मे रेंजर और उनके दल पर जानलेवा हमला की घटना सामने आई थी। इस घटना के बाद से वन विभाग काफी सख्त हो गया है।