अवनीश मेहरा, डेहरी ऑन सोन। रोहतास जिले के दरिहट थाना क्षेत्र के आयरकोठा बाजार से शनिवार शाम मोटरसाइकिल चोरी करते एक व्यक्ति को दरिहट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दरिहट के रहने वाले भरत शाह के पुत्र छोटू कुमार खरीदारी करने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से आयरकोठा बाजार पहुंचे थे। बाजार में ही औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के धमनीगोला का रहने वाला अमरजीत कुमार और गोरख कुमार मोटरसाइकिल चोरी करने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान एक चोर अमरजीत कुमार को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। जबकि उसके साथ मौजूद रहा गोरख कुमार गच्चा देकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने मोटरसाइकिल मालिक छोटे कुमार के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है।