अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में सिपाही के खाली पदों पर लिखित परीक्षा का आयोजन रविवार को होने जा रहा है। रोहतास जिले के डेहरी अनुमंडल में इसके 10 केंद्र बनाए गए हैं। जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां हो चुकी है। एसडीएम सुशीक कुमार ने मीडिया को जानकारी दी है कि रविवार को होने वाले इस परीक्षा के लिए उड़न दस्ते के गठन के अलावा दंडाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सेंटर पर आने वाले कैंडिडेड की थर्मल स्कैनिंग होगी। इसके अलावा उन्हें सैनिटाइज भी किया जाएगा। एसडीएम के अनुसार, परीक्षा केंद्रों पर सीटिंग अरेंजमेंट का काम पूरा हो चुका है।
सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन, मास्क अनिवार्य
एसडीएम ने कहा है कि परीक्षा केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। इसके अलावा मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। संबंधित अधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त केंद्राधीक्षकों को जरूरी प्रशासनिक निर्देश भी जारी किए हैं। ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह का व्यवधान नहीं हो।