विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता। रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के जयंतीपुर आहर के पास से स्थानीय पुलिस ने पंद्रह लीटर शराब के साथ दो शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों का नाम टल्लु यादव व सीताराम पासवान है। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनो आरोपियों के बारे में जानकारी मिली कि वे अवैध तौर पर शराब बेच रहे थे। इसी दौरान इनकी गिरफ्तारी की गई।