अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन। जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों व शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के दौरान पुलिस ने गुरुवार को 16 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है साथ ही भारी मात्रा में शराब और लूटे गए वाहन बरामद किए हैं। यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से शराब मामले में दो अन्य आपराधिक मामलों में 14 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही 384 लीटर देसी शराब पूर्व में लूटी हुई एक ट्रक 460 बोरा चिरौजी भी बरामद की गई। पुलिस ने एक पिकअप वैन एक बोलेरो कार एक मोटरसाइकिल तथा एक ब्रेजा कार भी जप्त की है। उन्होंने बताया कि जिले के कुल 198 वाहनों की जांच की गई यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 13 वाहन मालिकों से ₹9500 तथा मास्क नही लगाकर चलने वाले लोगों से ₹300 की राशि जुर्माना के तौर पर वसूल की गई है।