विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता। रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड के तिअरा एसएसबी कैंप में एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार की मौजूदगी में बेटी पढाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान कमाडेंट ने भारतीय समाज में बेटियों के महत्व पर अपनी बातें रखी। उन्होंने कहा कि हमारे यहां की बेटियां समाज में मान सम्मान बढ़ाने के साथ साथ दो परिवारों को जोड़ने का काम करती हैं। एक बेटी के पढे लिखे होने से पूरे परिवार को शिक्षित करने में मदद मिलती है। समाज के हर तरीके से विकसित होने में इनका योगदान सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने देश के शीर्ष नेतृत्वकर्ताओं के तौर पर काम करने वाली महान हस्तियों का उदाहरण भी दिया।
पुलिस और आम लोगों के बीच समन्वय पर दिया बल
एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार ने पुलिस और आम लोगों के बीस संवाद और समन्वय के महत्व को भी बताया। उन्होंने कहा कि रोहतास जिले के इस क्षेत्र में शांति नहीं थी। लेकिन आज आम लोगों के बीच विश्वास की पहल कर शांति को कामय रखने में कामयाबी मिली है। इस कार्यक्रम को तिअरा कला मध्य विध्यालय की प्राचार्या प्रतिमा देवी ने भी संबोधित करने हुए घर की बेटियों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल भेजन की अपील की। इस कारर्यक्र के दौरान मुखिया नंदू यादव, राजू यादव, आशा देवी, गुड्डु दूबे, अमित मिश्रा के अलावा बड़ी संख्या में सामाजिक औऱ राजनीतिक कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।