Lalu Prasad Admitted in AIIMS-Delhi: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने प्रोटोकॉल हेड डॉ आरती रिज को फोन कर लालू के इलाज में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया है।
डिजिटल टीम, रांची। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, अब बिहार के इस दिग्गज नेता का इलाज एम्स दिल्ली में होगा। रिम्स के आठ डॉक्टरों के बोर्ड ने शनिवार को उनके हेल्थ पर विचार विमर्श कर इसकी अनुशंसा की। जिसके बाद शनिवार शाम को ही लालू को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि लालू के साथ राबड़ी देवी, तेजस्वी और मीसा भारती भी गई हैं। बता दें कि लालू को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। डॉक्टरों को उनके फेफेफड़े में संक्रमण के संकेत मिले हैं। इसके अलावा जांच में निमोनिया का लक्षण भी पाया गया है। उनके परिजन रांची पहुंचने के बाद डॉक्टरों से विचार विमर्श करते रहे। उनके दोनों बेटे तेजस्वी औऱ तेजप्रताप ने प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की थी।
जानकारी मिली है कि लालू प्रसाद (72) को दिल्ली एम्स के हृदय तथा वक्ष-गह्वर संबंधी केंद्र के कोरोनरी केयर यूनिट में भर्ती किया गया है। वे चारा घोटाले के कई मामलों में रांची के जेल में थे। इसकी जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे प्रोटोकॉल हेड डॉ आरती रिज से फोन कर लालू प्रसाद का हाल चाल जाना। उन्होंने एम्स के अधिकारियों को बिहार के दिग्गज नेता के इलाज में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया है।