
अवनीश मेहरा, डेहरी ऑन सोन। कोलकाता को दिल्ली से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर डेहरी-औरंगाबाद और सासाराम के बीच बालू लदे ट्रैक्टरों के चलने के कारण पिछले कई दिनों से लगातार जाम की स्थिति बनी रह रही है। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार, बालू कंपनी आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड ने ट्रैक्टर घाट पर चालान शुरू किया जिसके बाद इस तरह की स्थिति बरकरार है। रोहतास जिले के पास के जिले औरंगाबाद के बारुण और यहां के डालमियानगर और दरिहट थाना क्षेत्र में ट्रैक्टरों का अनियंत्रित परिचालन जारी है। इससे पूरे डेहरी-डालमियानगर के अलावा कोलकाता से दिल्ली को जोड़ने वाले एनएच पर जाम की स्थिति बरकरार है।

पुलिस बल की हुई है नियुक्ति
डेहरी के वीर कुंवर सिंह चौक पर पुलिस बल मौजूद रहता है। इसके बावजूद इस स्थिति में सुधार नहीं हो सका है। सबसे बड़ी समस्या ट्रैक्टरों के बिना किसी मॉनिटरिंग के परिचालन को लेकर भी है। कम उम्र के ट्रैक्टर चालक बेतरतीब तरीके से इसे चला रहे हैं। इसके अलावा बेसिक परिवहन नियमों का पालन भी नहीं कर रहे हैं। जाम को देखकर वो दूसरे लेन से ट्रैक्टर को पास कराने लगते हैं। इससे सबसे ज्यादा समस्या लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों को उठानी पड़ रही है। इसके अलावा इलाज के लिए जाने वाले ऐंबुलेंस को लंबे समय इंतजार करना पड़ रहा है।

सड़क किनारे का बालू और धूल है जानलेवा
एनएच के दोनों तरफ बालू के ट्रैक्टरों के परिचालन से बालू जमा रहता है। इस कारण कई बार दोपहियां वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। इस पर किसी भी तरह की सख्त प्रशासनिक पहल नहीं हो सकी है।
सर्जरी को करना पड़ा था कैंसिल
डेहरी के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार अंशुमन ने बातचीत में बताया कि वो जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कार्यरत है। लेकिन कई बार जाम की स्थिति के कारण घर वापस आना पड़ता है। अंशुमन ने यह भी बताया कि तीन महीने पहले एक इमर्जेंसी सर्जरी करने के लिए उन्हें हॉस्पिटल जाना था, लेकिन जाम के कारण वो समय से नहीं पहुंच सके। वहीं, डेहरी के कैनाल रोड के रहने वाले डॉ अभय राय का कहना है एनएच के पास से हर दिन सैंकड़ों की संख्या में बालू लदे ट्रैक्टर गुजरते वो देखते हैं। बेरतरतीब तरीके से चलने वाले ये ट्रैक्टर नाबालिग चला रहे हैं जिनका वाहन पर किसी भी तरह का नियंत्रण नहीं रहता। उन्होंने कहा कि शहर के सभी लोग इस मामले में अगर एकजुट होते हैं तो इसका समाधान निकल सकता है।
