अवनीश मेहरा, डेहरी ऑन सोन। जिले में शांति व कानून व्यवस्था व सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि इस अभियान में कानून व्यवस्था व सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के आरोपियों पर पुलिस द्वारा धरपकड़ की जा रही है इसके तहत पुलिस के दबाव में आकर तीन अभियुक्तों बटर खान, अकबर खान तथा नागी खान ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। वहीं, अकोढ़ी गोला कांड के अभियुक्त संजय चंद्रवंशी दीपक चंद्रवंशी तथा रीता चंद्रवंशी सभी ग्राम तेतराढ थाना अकोढ़ी गोला को कांड दर्ज करने के 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि शराबबंदी को लेकर अमझोर थाना के विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर पुलिस ने शराब भठ्ठियो को ध्वस्त कर अर्ध निर्मित शराब का विनष्टीकरण किया है।