डिजिटल टीम, वाराणसी। पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल(डीडीयू) के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभाकक्ष में पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के प्रधान मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता(PCSTE)राजेश कुमार की अध्यक्षता में एक कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों यथा-डीडीयू, दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, धनबाद के वरीय मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता तथा उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता गण ने भाग लिया। उक्त कॉन्फ्रेंस में सुरक्षा, संरक्षा तथा समय-पालन जैसे तमाम मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। प्रधान मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता ने समस्त मंडलीय अधिकारियों को सुरक्षा तथा समय पालन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। प्रधान मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता द्वारा डीडीयू जंक्शन पर निर्माणाधीन आरआरआई निर्माण के कार्यों की प्रगति व प्लानिंग की समीक्षा की गई तथा उक्त कार्य युद्ध स्तर पर निश्चित समय अवधि में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। कॉन्फ्रेंस को मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने भी संबोधित किया। कॉन्फ्रेंस में कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।
मल्टी मॉनिटरिंग डिस्प्ले सिस्टम का उद्घाटन
इस कॉन्फ्रेंस के शुरुआत में प्रधान मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता राजेश कुमार ने डीडीयू मंडल कार्यालय में संकेत एवं दूरसंचार कंट्रोल रूम में मल्टी मॉनिटरिंग डिस्प्ले सिस्टम का उद्घाटन भी किया। जिससे डीडीयू मंडल के समस्त स्टेशनों पर संकेत से संबंधित गतिविधियों पर डिवीजन मुख्यालय से नजर रखी जा सकती है तथा रेलवे संरक्षा को और ऊपर ले जाया जाएगा।