विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता। रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के कमालखैरवा गांव के पास कैमूर पहाड़ी के तराई में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान 125 लीटर सराब और पांच लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पहाड़ से ट्रैक्टर के ट्युब में ये आरोपी जूट के बोरे में शराब भरकर ला रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने जानकारी मिलने गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों का नाम रामजीत मुसहर, विपुल मुसहर, अखिलेश मुसहर, डोमा मुसहर, रामलाल मुसहर है। सभी गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के खैरवा खुर्द गांव के रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा के अनुसार, इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आरोपी शराब व महेंद्र उरांव दल बल के साथ पहुंच शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।