डिजिटल टीम, नोएडा। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए राम भक्तों की टोली गली औऱ मुहल्लों में घूम घूमकर लोगों से आर्थिक सहयोग ले रही है। इसी क्रम में जब नोएडा के सेक्टर-137 में विश्व हिन्दु परिषद के कार्यकर्ताओं की टोली विवेक मिश्रा के नेतृत्व में बिहार के रहने वाले व्यवसायी सय्यद एहसान अहमद के पास पहुंची तो उन्होंने भी मंदिर निर्माण के लिए अपना सहयोग दिया। एहसान का मानना है कि भारत की अखंडता और शांति बनाए रखने के लिए श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण जरुरी है। उन्होंने बातचीत में कहा कि वो चाहते हैं कि देश में शांति बनी रहे औऱ सभी लोग प्रेम, सद्भाव के साथ रहे। उन्होंने कहा कि बिना किसी वैमनस्व के भारत के सभी समुदाय के लोग प्रेम के साथ रहना चाहते हैं और हजारों साल से एक साथ रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया का एक मात्र देश भारत ही है जहां पर विभिन्नता में एकता की बात की जाती है।
बिहार के रोहतास जिले के डेहरी-ऑन-सोन के रहने वाले एहसान करीब 15 साल से दिल्ली में रह रहे हैं। वे बातचीत में कहते हैं कि जब वे देश में शांति का मार्ग प्रशस्त करने के लिए राम मंदिर निर्माण की पहल को सराह रहे थे तब उन्हे कई बार विरोध का सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होंने इसकी कतई परवाह नहीं की।