अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन। डिहरी प्रखंड के दरिहट पंचायत में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के प्रचार प्रसार के लिए दरिहट पंचायत की मुखिया सुष्मिता कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया। इस दौरान जीविका योजना की प्रधान ने आम लोगों को दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के तहत दिए जाने वाले निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेंटर पर कंप्यूटर, नर्सिंग सहायक, सिलाई व रिटेल मार्केटिंग जैसे विषयों का प्रशिक्षण कराया जाएगा। जीवन सीएलएफ प्रधान गायत्री देवी व सेक्रेटरी मंजू देवी ने जानकारी दी कि ट्रेनिंग पूरा करने के बाद उनके संस्थान में 6 महीने तक नौकरी करना अनिवार्य है। जीविका प्रधान ने बताया कि नामांकन लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड ,इंटर सर्टिफिकेट ,मैट्रिक सर्टिफिकेट, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र , बीपीएल कार्ड, जीविका समूह कार्ड या बैंक पासबुक इन सभी दस्तावेजों में से कोई भी एक कागजात लाने पर नामांकन होगा। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि हरिशंकर प्रसाद सिंह सहित सामाजिक और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे।