रोहतास जिले की हर छोटी-बड़ी खबरों पर है हमारी नजर, जानिए आज के पूरे दिन की घटनाएं
- रोहतास पुलिस ने 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया, अपहृता बरामद
रोहतास पुलिस अपराध नियंत्रण लगातार अभियान चला रही है। इस दौरान 11 अपराधियों को पुलिस ने विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया है। जबकि 4 हजार लीटर से ज्यादा शराब जब्त हुई है। इसके अलावा एक अपहृता युवती को भी बरामद किया गया है। एसपी आशीष भारती ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामारी कर शराब मामले से जुड़े आठ अभियुक्तों को 4852 लीटर विदेशी व 44 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं एक ट्रक दो मोबाइल भी जप्त किया गया है । एसपी ने बताया कि काराकाट थाना कांड संख्या 11/ 21 के अभियुक्त शिव पासवान को गिरफ्तार कर उक्त कांड की अपहृता सविता कुमारी बदला हुआ नाम को बरामद किया गया है
वाहन चेकिंग के दौरान वसूला गया इतना जुर्माना
वाहन चेकिंग के दौरान जिले में कुल 138 वाहनों की जांच की गई जिसमें यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 9 वाहन मालिकों से कुल ₹6500 की राशि जुर्माना के तौर पर वसूल की गई है। नौहट्टा थाना इलाके में ट्रैफिक रुल्स का उल्लंघन करने पर 2 वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया। पुलिस आम लोगों को यातायात नियमों का सही तरीके से पालन करने के लिए जागरुक भी कर रही है। आम लोगों में इसका असर दिखने लगा है। घर से निकलने से पहले लोग सभी कागजात लेकर चल रहे हैं। इसके अलावा सीट बेल्ट बांध रहे हैं और हेलमेट भी पहन रहे हैं।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया सड़क सुरक्षा का महत्व
एक अन्य महत्वपूर्ण खबर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित कार्यक्रम की है। जिला परिवहन विभाग के डीटीओ ने सुअरा हवाई अड्डा परिसर में मंगलवार को कैम्प में आए चालक एवं प्रशिक्षु चालकों को सड़क सुरक्षा के महत्व को बताया। डीटीओ ने कहा कि ट्रक एवं छोटे वाहनों में फर्स्टएड कीट अनिवार्य है। इस दौरान कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस अभ्यार्थी चालकों को एमवीआई राकेश रंजन ने भारत में सड़क दुर्घटना का आकड़ा नंबर वन होने की वजह वाहन चालक यातायात चिन्ह अक्षरसह पालन नहीं होना बताया। एमवीआई के अनुसार, इसके अन्य कारणों में क्षमता से अधिक वाहन परिचालन और गाड़ी चलाने के दौरान नींद आना है।
नौहट्टा में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, पैक्स चुनाव के लिए हुआ नामांकन
नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के तिलोखर गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान आखिरी मैच में बाबा क्रिकेट क्लब जीत हासिल की। इस दौरान, पूर्व मुखिया उम्मत रसूल के अलावा कई लोग मौजूद थे। नौहट्टा में ग्राम रक्षा दल की बैठक का आयोजन भी हुआ है। जिसकी अध्यक्षता अजय राम ने की। इस दौरान संगठन को मजबूत करने पर लोगों ने चर्चा की। वहीं, दारानगर वार्ड नंबर 3 में आंगनबाड़ी केंद्र स्थल का लेआउट फाइनल होने की जानकारी मिली है। खबर के अनुसार, दारानगर पंचायत के बेलौंजा वार्ड नंबर 3 में आंगनबाड़ी भवन के लिए लेआऊट विभागीय अधिकारियों ने सोमवार को फाइनल किया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। भदारा पैक्स में नामांकन के अंतिम दिन दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। भदारा पैक्स चुनाव के लिए कुल 5 लोगों ने पैक्स अध्य्क्ष के पर्चा दाखिल किया है। जबकि 12 लोगों ने सदस्य के तौर पर निर्वाचन के लिए पर्चा दाखिल किया है। इस दौरान प्रखंड कार्यालय के आसपास काफी भीड़ लगी रही।
नासरीगंज और नौहट्टा में कोरोना का लगा इतने लोगों को टीका
नौहट्टा में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे दिन ग्रामीण चिकित्सकों के अलावा सेविका और सहायिका का टीकाकराण हुआ। रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को 116 लोगो को टिका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। वहीं, नासरीगंज में मंगलवार को 70 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया।
सासाराम पोस्टऑफिस चौराहे पर टला बड़ा हादसा
अब महत्वपूर्ण खबरें जिला मुख्यालय सासाराम से। सासाराम के पोस्टऑफिस चौराहे के पास गोलबंर से एक ट्रक के टकराने की जानकारी मिली है। लेकिन इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। मिली जानकारी के अनुसार, ट रेलवे ओवरब्रिज से उतरने के दौरान ट्रक ब्रेक फेल होने के बाद दो ऑटो की से टक्कर हो गई। इस दौरान आटो में सवार दो चालक के घालय होने की जानकारी मिली है। अप्रैल से सासाराम शहर में पाइपलाइन से गैस आम लोगों को मिलने लगेगी। इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड इस काम में जोर शोर से लगी है। सासाराम शहर में इन दिनों रिकॉन के कर्मचारी हर घर में लोगों से रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क कर रहे हैं। इसके अलावा सासाराम शहर में जाम की समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन डीआरडीए सभागार में एक बैठक की। इस दौरान कई संगठनों के लोग मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार, सासाराम के ट्रैफिक को सही करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी कार्ययोजना बना रहे हैं।
लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना, पैक्स उम्मीदवारों का नामांकन जुलूस
अगली खबर तिलौथू प्रखंड से। यहां पैक्स चुनाव के लिए नामांकन के लिए प्रखंड कैम्पस में नामांकन के लिए आने वाले उम्मीदवार स्थानीय लोगों के लिए चर्चा का विषय बने रहे। मंगलवार को यगां बैलगाड़ी पर सवार होकर एक उम्मीदवार पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे। हुरका पैक्स से नामांकन करने वाले रविरंजन सिंह उर्फ चुनचुन सिंह ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
डेहरी में दो पीडीएस दुकानों का लाइसेंस रद्द, दिव्यांगों को मिली ट्राइसाइकिल
डेहरी में बीडीओ सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार की अनुशंसा पर पीडीएस वितरण की दो दुकानों का लाइसेंस रद्द कर दिया है। वहीं डेहरी ब्लॉक मुख्यालय में ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा निर्गत ट्राई साइकिल का वितरण मंगलवार को किया गया। इस दौरान 10 दिव्यांगों में ट्राई साइकिल मिली। दो दिवसीय नगर मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पूर्व विधायक इंजीनियर सत्यनारायण सिंह के आवास पर डेहरी नगर भाजपा कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक हुई। नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जमुहार, प्रथम वर्ष के एमबीबीएस छात्र एवं, छात्राओं को योग शिविर में योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान पतंजलि जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद, महिला पतंजलि योग समिति की सरोज देवी, योग शिक्षक दीपक कुमार मिश्रा, सोशल मीडिया प्रभारी मनीष कुमार रंजन मौजूद थे।
पूर्वा एक्सप्रेस के टीटीआई ने पेश की ईमानदारी की मिशाल
पूर्वा एक्सप्रेस में मौजूद टीटीआई ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को 02382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सासाराम से गया की ओर जा रही थी। इसमें यात्रा कर रही एक महिला के सोने की चेन गुम हो गई। लेकिन इस चेन पर नजर पड़ी टीटीआई सुनील चौधरी की। उन्होंने यात्रियों से इस संबंध में पूछताछ की। जिसके बाद धनबाद तक की यात्रा कर रहे एक परिवार की महिला ने उस चेन पर अपना दावा पेश किया। जिसे अन्य यात्रियों से पूछताछ के बाद उक्त चेन महिला को सौंप दिया गया। महिला यात्री के पूरे परिवार ने इसके लिए रेलवे कर्मचारियों का आभार प्रकट किया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद डीडीयू मंडल के डीआरएम राजेश कुमार पांडेय ने रेल कर्मी को इस कार्य के लिए सराहा।
दरिहट पंचायत में मुखिया ने कौशल योजना के प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी
डिहरी प्रखंड के दरिहट पंचायत में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के प्रचार प्रसार के लिए दरिहट पंचायत की मुखिया सुष्मिता कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया। इस दौरान जीविका योजना की प्रधान ने आम लोगों को दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के तहत दिए जाने वाले निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेंटर पर कंप्यूटर, नर्सिंग सहायक, सिलाई व रिटेल मार्केटिंग जैसे विषयों का प्रशिक्षण कराया जाएगा। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि हरिशंकर प्रसाद सिंह सहित सामाजिक और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे।
दिनारा में तीन हजार से ज्यादा लोगों ने जमा किया दावा औऱ आपत्ति
पंचायत चुनाव को लेकर पिछले 19 जनवरी को वोटर लिस्ट का प्रकाशन हुआ था। जिसपर अंतिम दिन तक 22 पंचायतों से तीन हजार से ज्यादा लोगों ने दावा आपत्ति के संबंध में आवेदन दिया है।
जिले के डीएफओ दिखे अलग रुप में, बच्चों को दी पक्षियों के बारे में जानकारी
रोहतास जिले के नोखा में विश्व आर्द्र भूमि दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रद्युमन गौरव भी मौजूद थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद डीएफओ का अगल रुप वहां मौजूद लोगों को देखने को मिला। वो कई स्कूलों से पहुंचे बच्चों से मिले। इस दौरान उन्होंने बच्चों को अलग अलग प्रजाति के पक्षियों की जानकारी दी। जिसे वहां मौजूद बच्चे बड़े ध्यान से सुन रहे थे। डीएफओ ने स्कूली बच्चों के कई सवालों का भी जवाब दिया।
रिपोर्ट: विनय पाठक, विजय कुमार पाठक, अवनीश मेहरा, पार्थसारथी पांडेय, राम अवतार चौधरी