संवाददाता, तिलौथू (रोहतास)। तिलौथू थाना प्रभारी के रवैये औऱ बर्ताव के कारण बीजेपी के स्थानीय नेता काफी नाराज है। बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने एसएचओ पर बीजेपी के प्रखंड महामंत्री विशाल कुमार के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इस मामले के सामने आने के बाद प्रखंड अध्यक्ष की मौजूदगी में एक बैठक हुई। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों से स्थानीय थाना प्रभारी की शिकायत करने का निर्णय लिया है। प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी मनोज कुमार के खिलाफ एसपी और डीआईजी से मिलकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की जाएगी। बैठक में बीजेपी नेता राकेश कुमार, जिला महामंत्री शशि भूषण प्रसाद, बीजेपी के जिला प्रवक्ता संजय तिवारी, अनिल कुमार और सुनील गोस्वामी मौजूद थे।