अवनीश मेहरा, डेहरी ऑन सोन। रोहतास पुलिस द्वारा जिले में अपराधियों और शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने 442 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं भारी मात्रा में अग्नियास्त्र तथा अवैध शराब जप्त की है ।यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया पिछले जनवरी माह में कुल 453 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि 442 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है। इसी क्रम में दो उग्रवादियों को भी गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान कुल 7 अवैध आग्नेयास्त्र एक मैगजीन 19 कारतूस जब्त किए गए हैं। अवैध देशी शराब 5077 लीटर विदेशी शराब 2270 लीटर भी जप्त की गई है।
श्री भारती के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान ₹578500 तथा मास्क चेकिंग के दौरान रुपए 8400 जुर्माना के तौर पर वसूल किए गए हैं ।उन्होंने बताया कि इस अभियान में 20 ट्रक 20 ट्रैक्टर 31 मोटरसाइकिल एक टेंपो दो कार एक मैजिक दो स्कॉर्पियो दो वेलेरो एक तवेरा एक पिकअप वैन 40 किलो गुड़ 3 सिलेंडर और चूल्हा 32 तसला लूटी गई 460 बोरा चिरौंजी 32 मोबाइल बरामद किया गया है।