अब नहीं करना होगा सुबह के अखबार का इंतजार, गांव ज्वार स्पेशल में रोहतास जिले की खबरें मिलेगी डिजिटल फ़ॉर्मेट में
रोहतास जिले की प्रमुख खबरों में पहले आपको बताते हैं कि इंटर परीक्षा के दौरान योगदान नहीं करने वाले शिक्षकों पर हुई प्रसाशनिक कार्रवाई की। जिले के 42 शिक्षकों का वेतन प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से बंद करते हुए इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। मीडिया रिपोर्टस में इसकी जानकारी दी गई है। दूसरी खबर सासाराम से ही है। यहां पर एक शोकसभा के दौरान कम्युनिष्ट नेता गणेश शंकर विद्यार्थी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया था इस दौरान उन्हें पार्टी नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। वहीं, संझौली प्रखंड मुख्यालय में माले नेताओं की मौजूदगी में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान काराकाट के माले विधायक अरुण कुमार सिंह मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने आम लोगों की समस्या सुनी। ग्रामीणों ने विधायक से सड़क निर्माण की मांग भी की।
एक और महत्वपूर्ण खबर कोरोना टीकाकरण से संबंधित है। रोहतास जिले में गुरुवार को 908 स्वास्थय कर्मियों को यह टीका लगाया गया है। कोरोना संकट के दौरान अग्रीम मोर्चे पर खड़े रहे स्वास्थ्य क्रमियों का टीकाकरण शुक्रवार तक होगा। इसके अलावा सासाराम के सिविल सर्जन कार्यालय में स्वास्थ्यकर्मियों को आग से बचाव के लिए फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण फायर बिग्रेड के कर्मचारियों को दिया है।
काराकाट में आईसीडीएस की पर्यवेक्षिका लापरवाही के आरोप में हुई बर्खास्त
रोहतास जिले के डीएम ने आंगनबाड़ी सेविका की बहाली में गड़बड़ी करने के आरोप में काराकाट की पर्यवेक्षिका को चयन मुक्त कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, काराकाट प्रखंड के बुढ़वल पंचायत के एक वार्ड में आंगनबाड़ी सेविकी बहाली हुई थी। बहाली के के बाद भी पर्यवेक्षिका अंजलिका सिन्हा ने चयन पत्र में देने में काफी देरी की। इस मामले में लोकायुक्त ने आईसीडीएस को संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।
पैक्स चुनाव के लिए बन रही रणनीति
पूरे रोहतास जिले में पैक्स चुनाव के कारण ग्रामीण इलाकों में चुनावी गहमागहमी बनी रही। कई जगहों पर पैक्स उम्मीदवार और उनके समर्थक चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। चुनाव की तैयारियों के लिए रणनीति बनाने का काम जारी है। उसके लिए साम दाम दंड भेद के साथ चुनावी जीत पक्की करने के लिए प्रत्य़ाशी तैयारी कर रहे हैं।
अब डेहरी की महत्वपूर्ण खबरों पर डालते हैं एक नजर
एक बड़ी महत्वपूर्ण खबर डेहरी से मिली है। यहां डेहरी-तिलौथू मार्ग पर निरंजन बिगहा में टेम्पों में सवार करीब ाधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। इसके अलावा डेहरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन गोपाल प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान संगठन विस्तार पर चर्चा की गई। वहीं एक औऱ महत्वपूर्ण खबर चालक को बंधक बनाकर सैनेटाइजर लदे ट्रक की लूट से संबंधित है। मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग से यह ट्रक गुरुवार रात को गुजर रही थी। जिसे अपराधियों ने लूट लिया था। जिसे लेकर वो गया की तरफ भाग रहे थे। जिसकी जानकारी ट्रक चालक और उसके सहयोगी ने पास मौजूद पेट्रोल पंप पर कार्यरत लोगों को दी थी। जिसके बाद औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र से इस ट्रक को बरामद कर लिया गया। मामले की प्रार्थमिकी डेहरी थाने में दर्ज कराई गई है। डेहरी प्रखंड के चकन्हा पंचायत पैक्स अध्यक्ष कमलेश मोहन सिंह के पिता ठाकुर राम सकल सिंह के दूसरी पुण्य तिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
रोहतास पुलिस ने पिछले 24 घंटे के भीतर पांच शराब तस्करों को किया गिरफ्तार,
अपराधियों व शराब तस्करों के खिलाफ रोहतास पुलिस का अभियान जारी है। एसपी आशीष भारती ने बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर 5 शराब तस्करो को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 40 लीटर से ज्यादा महुआ और विदेशी शराब के अलावा एक देशी कट्टा और एक कारतूस भी बरामद किया गया है। इसके अलावा 18 वाहनों से यातायात नियमों के उल्लंघन के आरोप में 1800 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूला गया है।
अब रेलवे हेल्पलाइन के लिए करना होगा सिर्फ इस नंबर पर कॉल
अब यात्री केवल ‘रेल मदद’ हेल्प लाइन नम्बर 139 पर ही सारी सुविधा रेल से संबंधित सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा उन्हें अपनी सुविधानुसार ‘रेल मदद’ वेबसाइट www।railmadad।indianrailways।gov।in और एंड्रॉयड मोबाइल व IOS पर उपलब्ध ‘रेल मदद’ एप का इस्तेमाल कर सकते है। जिसके माध्यम से रेलवे संबंधी विभिन्न सूचनाए, सुरक्षा व चिकित्सा सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा रेल सेवा संबंधी अपनी कोई शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सुरक्षा हेल्फ लाइन 182 को भी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय एकीकृत रेल मदद हेल्पलाइन नम्बर 139 में ही समाहित कर दिया है।
कैंसर दिवस के मौके पर एनएमएस यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम का आयोजन
विश्व कैंसर दिवस के मौके पर गोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिटी जमुहार के नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों ने जिला मुख्यालय सासाराम में कई जगहों पर नुक्कड़ नाटक कर जागरुकता फैलाने का प्रयास किया.
डेहरी महिला कॉलेज के प्रांगण में पूर्व प्राचार्या सत्या शाही की मूर्ति का होगा अनावरण
डेहरी महिला कॉलेज के परिसर में कॉलेज की संस्थापक प्राचार्या सत्या शाही की प्रतिमा का अनावरण 6 फरवरी को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के वीसी देवी प्रसाद तिवारी करेंगे। इस प्रतिमा का निर्माण सोन कला केंद्र नामक सामाजिक संस्थान ने करवाया है। सामजिक संस्थान के सदस्यों ने वीसी से आरा में मुलाकात भी की थी। इस दौरान दयानिधि श्रीवास्तव, जीवन प्रकाश, अरुण शर्मा और पत्रकार चंद्रगुप्त मेहरा भी मौजूद थे।
रामकृष्ण आश्रम में स्वामी विवेकानंद की जयंती का आयोजन
नए भारते स्वप्न को चरितार्थ करने के लिए कार्य करने वाले भारतीय मनीषी स्वामी विवेकानंद की 158 वीं जयंती का आयोजन पाली रोड के रामकृष्ण आश्रम में हुआ। इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप दास ने बताया कि बंगाली पंचाग के अनुसार स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन धूमधाम से बंग समाज के लोगों ने मनाया। इस दौरान बड़़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह पहुंचे डेहरी
बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह गुरुवार शाम डेहरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों औऱ बीजेपी कार्यकर्ताओं से एक निजी होटल में बातचीत की। इस दौरान जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोद नारायण सिंह, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, बीजेपी नेता प्रकाश गोस्वामी, संजीत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र मिश्र, मुकेश पांडेय, अनिल कुमार आदि भी मौजूद थे।
9 फरवरी से जिले में होगा अंतरराज्यीय महिला फुटबॉल फेडरेशन कप 2021 का आयोजन
रोहतास जिले में अंतरराज्यीय महिला फुटबॉल फेडरेशन कप 2021 का आयोजन 9 फरवरी से होने जा रहा है। इसका आयोजन रोहतास महिला फुटबॉल संघ कर रही है। इसमें बिहार औऱ देश के कई राज्यों की टीम हिस्सा लेगी। 14 फरवरी तक इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा। महिला फुटबॉल संगठन की जिला अध्यक्ष नीतू सिंह ने इसकी जानकारी दी है।
दिनारा में छापेमारी करने गए बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मारपीट
दिनारा के भानस ओपी क्षेत्र के अरंग गांव में बुधवार की शाम बिजली विभाग के अधिकारी छापेमारी करने गए थे। लेकिन इन अधिकारियों की शामत आ गई। इस दौरान अधिकारियों के साथ मारपीट होने की जानकारी मिली है। इस घटना की जानकारी सासाराम के विद्युत कार्यपालक अभियंता ने डीएम और एसडीएम को दी। जिसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस वहां पहुंची और थाने लेकर पहुंची। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, इस मामले में विभागीय अधिकारी के बयान पर भानस ओपी में मामला दर्ज हुआ है।
कोचस में किसान गोष्ठी का इफको ने किया आयोजन, उर्वरक के सही तरीके से उपयोग पर दी गई जानकारी. प्रखंड क्षेत्र के रुपी बांध गांव में गुरुवार को इफको ने किसान गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान मौजूद विशेषज्ञों ने उर्वरक के बारे में किसानों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।
राजपुर पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार
राजपुर पुलिस ने अंग्रेजी शराब के राहुल कुमार नामक युवक को बुधवार की रात गिरफ्तार किया था। जिसे बाद में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने अग्रेजी शराब की 7 बोतलों के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दरिहट थाने ने मनाया सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा माह
इस दौरान दरिहट थाना अध्यक्ष अनिल कुमार व सहायक सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार के साथ महिला सिपाही एवं क्यूंआरटी की टीम ग्रामीणों के बीच पहुंचे। सभी ने बुधवार को सड़क मार्च किया और लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया।
बीजेपी नेता अजय सिंह ने एसडीएम से मिलकर की वेंडर जोन बनाने की मांग
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने शहर की फुटपाथी दुकानों के लिए वेंडर जोन मनाने की मांग को लेकर डेहरी अनुमंडल के एसडीओ से गुरुवार को मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सरकार की तरफ से 3 डिसमिल जमीन देकर उन्हें अस्थाई रूप से बसाने की मांग की.
(रिपोर्ट: राम अवतार चौधरी, पार्थसारथी पांडेय, अवनीश मेहरा, बी शर्मा, विनय कुमार पाठक, विजय कुमार पाठक)