अवनीश मेहरा, डेहरी ऑन सोन। रोहतास में महिलाओं की सुरक्षा व समस्याओं के निदान को जिले के एक दर्जन थानों में शुक्रवार से पुलिस हेल्प डेस्क काम करने लग जाएगा. एसपी आशीष भारती ने बताया कि महिलाओं की समस्या को सहजता पूर्वक सुनने तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले के 12 थानों में महिला हेल्प डेस्क का गठन किया है। एसपी ने बताया कि महिलाएं जो अपनी समस्याओं को लेकर थाना जाने में असहज महसूस करती हैं तथा अपनी बात पूर्व पुरुष पुलिस पदाधिकारी से कहने में संकोच करती थी वैसी महिलाओं की सहायता हेतु महिला हेल्प डेस्क का गठन किया गया है ।उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर केवल महिला पुलिस पदाधिकारी कर्मी पदस्थापित होंगे ।कभी भी किसी भी समय कोई भी महिला अपनी समस्या के बारे में निसंकोच सहजता पूर्वक थाना में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। कार्रवाई तुरंत की जाएगी ।उन्होंने कहा कि सासाराम नगर सासाराम मुफस्सिल दरिगांव करगहर शिवसागर बिक्रमगंज दावत काराकाट सूरजपुरा देहरी नगर अकोढ़ी गोला एससी एसटी थाना में महिला हेल्पडेस्क ने कार्य प्रारंभ कर दिया है।