अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन। देश की प्रतिष्ठित कंपनी टीसीएस जिले के बेरोजगार युवकों को नौकरी का मौका देने जा रही है। 10 फरवरी को अवर प्रादेशिक नियोजनालय डालमियानगर में इसके लिए कैंप का आयोजन हो रहा है। इसकी देखरेख नियोजन पदाधिकारी अवर प्रादेशिक नियोजनालय करने वाले हैं। इसकी जानकारी नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने दी। उन्होंने बताया कि टाटा कंसलटेंसी सर्विस और नव भारत फर्टिलाइजर कंपनी जिले के बेरोजगार युवकों से आवेदन लेगी।
एसीएसटी तथा आर्थिक रूप से पिछड़े समूह के युवाओं के लिए है बड़ा मौका
इस वर्ग के छात्रों के लिए नौकरी का एक बड़ा मौका है। इसके लिए वर्ष 2018 से 2020 के बीच के हाल फिलहाल में स्नातक हुए आवेकद आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने की अधिकतम उम्र सीमा 28 साल है। इसमें चयनित होने वाले उम्मीदवारों को टीसीएस कंपनी पहले ट्रेनिग देगी। उसके बाद वो कंपनी में नियमित नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। जबकि दूसरी कंपनी नवभारत फर्टिलाइजर में मैट्रिक या उससे ऊपर के 20 से 40 वर्ष के पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इसमें उम्मीदवारों को चनय के बाद न्यूनतम वेतन 7000 से 23000 रुपए तक मिलेगा।
(इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए डालमियानगर स्थित नियोजनालय कार्यालय में संपर्क करें)