अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास प्रखंड अंतर्गत बकनौरा पंचायत में अवस्थित जर्ज डाक बंगले का निरीक्षण जिला परिषद के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने किया। इसका निर्माण भूतपूर्व उप प्रधानमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे बाबू जगजीवन राम ने अपने कार्यकाल में कराया था। पूर्व में इसका उपयोग विश्राम गृह के तौर पर होता था। फिलहाल जर्जर अवस्था में पड़े इस डाकबंगले के जीर्णोधार का प्रयास स्थानीय जनप्रतिनिधि करना चाह रहे हैं। इसी क्रम में जिप के तकनीकी पदाधिकारी मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता एवं मोहम्मद खालिद अंसारी कनीय अभियंता वहां पहुंचे औऱ इसका निरीक्षण किया। इसके अलावा अधिकारियों ने इसके रोहतास स्थित गायत्री मंदिर के पासे के जिप के जमीन का निरीक्षण किया।
बताया जा रहा है कि जिप के अधीन आने वाले इस डाक बंगले के जीर्णोधार के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि ने काफी पहल की है। इसके लिए जल्द ही कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इस दौरान जिला परिषद प्रतिनिधि संजीव कुमार, तिलौथू जिला परिषद प्रतिनिधि सुरेंद्र शर्मा, बकनौरा पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर सिंह, महेंद्र सिंह के अलावा कई लोग मौजूद थे।