डिजीटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन. वैसे तो निबंधन कार्यालय में अनिवार्य छुट्टी के कारण रविवार को सभी कर्मचारी नहीं पहुंचते हैं. लेकिन इस बार से रविवार को भी जमीन की रजिस्ट्री सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए जिला मुख्यालय और डेहरी और बिक्रमगंज का निबंधन कार्यालय खुला रहा. लेकिन आम लोगों तक इस संबंध में जानकारी नहीं थी. इस कारण काफी कम लोग कार्यालय में पहुंच सके. मिली जानकारी केअ नुसार, वित्तिय वर्ष 2021-22 में 31 मार्च तक यह नियम लागू रहेगा. इस दौरान जमीन और मकानों का छुट्टी के दिन भी लोग रजिस्ट्री करा सकेंगे. दरअसल, बिहार सरकार राजस्व को बढ़ाने के लिए इस तरह का निर्णय लिया है. विभागीय सूत्रों के अनुसार, राजस्व लक्ष्य पूरा करने के लिए इस तरह का निर्णय लिया गया है.