डेहरी-ऑन-सोन। डिहरी प्रखंड के दरिहट पंचायत के वार्ड 12 की कर्मठ वार्ड सदस्य रंजीता देवी की मौतपिछले सप्ताह इलाज के दौरान हो गई थी। रविवार को दरिहट पंचायत भवन स्थित गांधी स्मारक पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन रखा। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों ने परिजनों को सहायता राशि भी दी है। इस दौरान मुखिया सुष्मिता कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि हरिशंकर प्रसाद व सरपंच प्रतिनिधि संजय गुप्ता पारस राम, वीरेंद्र सोनी, उजाला कुमार, उमाशंकर सिंह, गीता देवी, हीरा मोती देवी, संगीता देवी सहित कई समाजसेवी और स्थानीय लोग मौजूद थे।