डेहरी ऑन सोन। डेहरी अनुमंडल मुख्लायक के डीएसपी कार्यालय कक्ष में एएसपी सह एसडीपीओ डेहरी संजय कुमार की मौजूदगी में अनुमंडल क्षेत्र के थाना अध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग हुई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों से लंबित कांड के निष्पादन में किसी भी तरह कीताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही। उन्होंने संबंधित थानाध्यक्षों से लंबित कांडों का तत्काल निष्पादन करने, रात्री गश्त को लगातारा जारी रखने के अलावा अवैध शराब पर लगातार छापामारी करने और अपराधियों की वारंट कुर्की सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कई दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डेहरी थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, डेहरी अंचल निरीक्षक विनय कुमार, डालमियानगर थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, तिलौथू मनोज कुमार अंमझोर थाना अध्यक्ष अजय कुमार, रोहतास राजीव रंजन, नौहट्टा संजय कुमार वर्मा, दरिहट अनिल कुमार, अकोढ़ी गोला थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार, इंद्रपुरी थानाध्यक्ष सरफराज अहमद, चुटिया थाना अध्यक्ष श्री राम चौबे मौजूद थे।