अवनीश मेहरा, डेहरी ऑन सोन। डेहरी डालमियानगर नगर परिषद की मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने नगर परिषद क्षेत्र का मास्टर प्लान तैयार कर जिले के डीएम को सौंपा है। मुख्य पार्षद ने बताया कि यहां की उप मुख्य पार्षद बिंदा देवी, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में सशक्त समिति तथा वार्ड पार्षदों ने डीएम को इस संबंध में एक पत्र सौंपा है। मुख्य पार्षद ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डेहरी-डालमियानगर शहर का मास्टर प्लान में पाली रोड से वीर कुंवर सिंह एनएच 2 हाईवे रोड सर्विस रोड बनाना की योजना दी गई है। इसके अलावा नहर के दोनों किनारे सर्विस रोड बनाने की बात भी शामिल है।
ट्रैफिक के कारण होने वाले जाम की समस्या को खत्म करने की हो रही पहल
डेहरी डालमियानगर शहर की आबादी पिछले 10 सालों में काफी तेजी से बढ़ी है। 5 साल के अंतर नालियों और हर गलियों में सड़क का निर्माण काफी तेजी से हुआ है। लेकिन ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं सुलझ सकी है। मुख्य पार्षद ने बताया कि बोधगया और सारनाथ के बीच में ये सुंदर शहर स्थित है। यहां आस पास के कई इलाकों में कई महत्वपूर्ण टूरिस्ट प्लेस भी है। मुख्य पार्षद का मानना है कि मुंबई के मरीन ड्राइव के तर्ज पर सोन ड्राइव का निर्माण कराने से यह पर्यटकों को काफी आकर्षित करेगा।
अंडरग्राउंड नाला और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की भी है जरुरत
मुख्य पार्षद सिंह ने कहा कि शहर में अंडरग्राउंड नाला के निर्माण से जलजमाव की समस्या खत्म होगी। इसके अलावा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगने से गंदा पानी सीधे नहर या सोन नदी में नहीं गिरेगा। जिससे नदी और नहर को भी प्रदूषण से दूर रखा जा सकता है। डीएम से मिलने वाले पार्षदों में शक्त समिति के बरमेश्वर नाथ उर्फ काली बाबू, पार्षद सरोज उपाध्याय, मंजू चौधरी, किरण देवी, भोला अंसार, रितेश सिंह और सोनू चौधरी आदि शामिल थे।