डेहरी ऑन सोन। रोहतास जिले के डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के अकोढ़ी गोला प्रखंड में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी अकोढ़ी गोला प्रखंड इकाई की बैठक पिन्टू कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में रालोसपा के प्रदेश संगठन सचिव बनारसी कुशवाहा ने कहा कि आरएलएसपी सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा के आह्वान पर अकोढ़ी गोला प्रखंड के विभिन्न पंचायत के गांव में किसान चौपाल लगाकर किसानों को केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों की जानकारी देनी है। उन्होंने बताया कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती के मौके पर 2 फरवरी से 28 फरवरी तक किसान चौपाल का कार्यक्रम जारी रहेगा। बैठक का संचालन नीतीश कुमार ने किया। इस दौरान राम परीखा सिंह, बबलू कुशवाहा, सुदामा सिंह, रामप्रवेश कुशवाहा, चंदन चौधरी, वकील पासवान, विजय सिंह, अमन वर्मा, विजेंद्र यादव अनुज यादव सहित दर्जनों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।