डेहरी-ऑन-सोन। रोहतास जिले के दरिहट थाना क्षेत्र के अशोक कुमार जैन उच्च विद्यालय के समीप डिहरी-नासरीगंज स्टेट हाइवे पर दो बाइक सवार की आपसी टक्कर में एक बच्ची सहित चार लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दो घायलों को इलाज के लिए डेहरी के निजी हॉस्पिटल में भेजा गया। जबकि दो अन्य का पास के निजी क्लीनिक में इलाज हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, दरिहट के रहने वाले उदय प्रसाद एवं मनोज गुप्ता डिहरी जा रहे थे। जबकि दूसरी तरफ से आ रही बाइक पर तिलौथू थाना क्षेत्र के चितौली रोपहाथा निवासी नंदकिशोर पासवान, पुत्री मोना कुमारी और पत्नी सवार थे। इसी दौरान हाईस्कूल के पास यह हादसा हुआ।