विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)। रोहतास जिले के दक्षिण सुदर में स्थित नौहट्टा थाना क्षेत्र में एसएसबी और स्थानीय पुलिस ने नक्सलियों का पता लगाने के लिए क्षेत्र का भ्रमण किया औऱ इलाके में सशक्त उपस्थिति दिखाई। इस दौरान एसएसबी और पुलिस के जवान बाइक से कई गांवों में घूमे। मिली जानकारी के अनुसार, दारानगर, भदारा, टीपा, बौलिया, बैजलपुर, चुन्हट्टा जैसी कई गांवों में घूमने के बाद कैमूर पहाड़ी के पास के घाटों से गुजरने वाले लोगों की जांच भी की। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि रविवार देर रात तक यह आपरेशन चला। उन्होंने यह भी बताया कि कैमूर पहाड़ी के आस -पास के इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और एसएसबी साथ मिलकर काम कर रही है।
गौरतलब है कि कैमूर पहाड़ी के नौहट्टा, रोहतास और तिलौथू थाना क्षेत्र पूर्व में नक्सल प्रभाविक इलाका रहा है। लंबे समय से यह इलाका लाल आतंक से मुक्त है। नक्सलियों की छिटपूट गतिविधियों पर लगाम लगाए रखने के लिए एसएसबी के बटालियन की फिलहला यहां नियुक्ति है। जो इन पर लगातार पैनी नजर बनाए रखती है।
कभी लाल गलियारे पर था नक्सलियों का कब्जा
उग्र वामपंथी संगठन सीपीआई माओवादी का लाल गलियारे कैमूर पहाड़ी से होकर गुजरता था। रोहतासगढ़ किले पर 13 वर्ष पूर्व नक्सलियों का कब्जा बना हुआ था। लेकिन तत्कालीन एसपी विकास वैभव की आम लोगों से संवाद के लिए शुरू की गई पहल का असर यहां दिखा। उसके बाद भी कई सक्रिय नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में आकर जीवन जीने का निर्णय लिया। उसके बाद से इलाके में शांति बरकरार है।
बच्चों से गुलजार हुआ स्कूल
सोमवार से प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालयों में क्लासेज शुरू हो चुकी है। इस दौरान बच्चों की उपस्थिति काफी कम देखी गई। लेकिन एक साल से विरान रहे स्कूल में कई छात्र पहुंचे थे।