अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन। डेहरी नगर परिषद क्षेत्र में 15 करोड रुपए उपभोक्ताओं के उपर बिजली बिल का बकाया है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि बिल का भुगतान न करने वालों का जल्द कनेक्शन काटा जा सकता है। इसके अलावा कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। जिसके लिए कई मुहल्लों में विभागीय अधिकारि जागरुकता अभियान चला रहे हैं। साथ की बकायेदारों से समय से बिजली भुगतान करने की अपील की जा रही है। इसके अलावा बकायेदारो की बिजली कनेक्शन काट दी जा रही है। विभाग के कार्यपालक अभियंता सोमनाथ पासवान ने बताया डेहरी नगर परिषद क्षेत्र में लगभग 6 हजार उपभोक्ताओं के उपर बकाया है। उन्होंने उपभोक्ताओं से समय से बिल भुगतान की अपील की है। अन्यथा कनेक्शन काटा भी जा सकता है। इसके अलावा विभाग कानूनी कार्रवाई भी कर सकता है.
डेहरी-डालमियानगर नप क्षेत्र में 15 करोड़ रुपए बकाया
विभाग के सहायक अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि डेहरी नगर परिषद क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं के पास 15 करोड़ रुपया बकाया है। इस कारण विभागीय अधिकारी लगातार सक्रिय है। इसके अलावा कई बकाएदारों के छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।