अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन। रोहतास एसपी आशीष भारती ने जिला पुलिस मुख्यालय डेहरी में मंगलवार को आयोजित मासिक क्राइम बैठक के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को साफ कर दिया कि किसी भी कीमत पर अपराध नियंत्रण में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी ने शराब तस्करी वाले क्षेत्र का मैपिंग कर कार्रवाई कर कार्रवाई करने निर्देश दिया है। इसके अलावा बैंकों के बाहर और अंदर नियमित संदिग्धों से पूछताछ करने का निर्देश दिया गया है। जिले के सभी थानाध्यक्षों को पैदल और रात्रि गश्ती नियमित जारी रखने को कहा गया है। एसपी ने लंबित कांडों का लक्ष्य को भी पूरा करने और यातायात नियमों के पालन के लिए नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा सरस्वती पूजा में कोविड नियमो के निर्देश के तहत शांति समिति की बैठक करने को कहा गया है ।
रोहतास के पुलिस कप्तान ने पुलिस अधिकारियों से क्राइम कंट्रोल के लिए कई जरूरी निर्देश दिए हैं। इनमें फरार और वांक्षित अपराधियों की गिरफ्तारी और कूर्की की कार्रवाई के अलावा लंबित कांडों का निष्पादन शामिल है। एसपी ने बताया कि जनवरी में पूरे जिले में 610 कांड अंकित किए गए। जबकि इसी महिने 800 मामलों का निष्पादन किया गया।
नियमित जांच औऱ संदिग्धों पर पैनी नजर रखने का निर्देश
एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपने इलाके के बैंकों और व्यवसायिक संगठनों के अंदर और बाहर नियमित जांच करने औऱ संदिग्धों पर नजर रखने का निर्देश दिया है। इसके अलावा पैदल गश्ती करने को भी कहा है। इसके अलावा शराब और अन्य अवैध कारोबोरियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई और छापेमारी जारी रखने का निर्देश दिया है। एसपी के अनुसार, जनवरी महीने में 493 फरारी, वारंटी ते अलावा कई अपराधी और शराब तस्कर गिरफ्तार हुए हैं । इसके अलावा 7500 लीटर शराब भी जप्त किया गया है। एसपी ने बताया कि थानों थानों को कंप्यूटराइज करने का कार्य जारी है। पुलिस अधिकारियों से इस संबंध में ट्रेनिंग लेने का निर्देश दिया गया है।
एसपी आशीष भारती ने पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के सामूहिक समस्याओं के निराकरण हेतु पुलिस सभा में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया।