अवनीश मेहरा, डेहरी ऑन सोन( रोहतास)। सड़क पर अतिक्रमण के कारण डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के नौहट्टा प्रखंड के निम्हत गांव के लोगों काफी परेशान है। जिसके बाद उन्होंने इस समस्या को सुलझाने के लिए डेहरी एसडीओ से गुहार लगाई है। मंगलवार को एसडीओ को दिए एक आवेदन में स्थानीय लोगों ने कहा है कि सड़क में अतिक्रमण होने से नाली और सड़क निर्माण में परेशानी हो कही है। इसके अलावा सड़का का रास्ता भी छोटा हो गया है। ज्ञापन के माध्यम से समस्या का समाधान किए जाने का आग्रह ग्रामीणों ने किया है।
आवेदन में कहा गया है कि अतिक्रमण नहीं हटाए जाने के कारण सड़क और नाली निर्माण में समस्या हो रही है। अनुमंडल पदाधिकारी ने समस्या के समाधान के लिए जरूरी पहल करने की बात कही है।