दीपू त्रिपाठी, डालमियानगर। रोहतास जिले के डालमियानगर स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय रोहतास में एक दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें टीसीएस एवं नवभारत फर्टिलाइजर लिमिटेड कंपनी हेतु आवेदन प्राप्त किए गए। रोजगार कैंप में युवाओं के साथ-साथ युवतियों में भी खास रूचि देखी गई। रोजगार कैंप में आवेदन हेतु दूरदराज से भी आए युवाओं ने भाग लिया। बताते चलें कि टीसीएस कंपनी विशेषत: एससी-एसटी एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के फ्रेशर स्नातक अर्थात जिन्होंने स्नातक 2018,19 एवं 20 के बीच उत्तीर्ण किया है, ऐसे युवाओं को प्रशिक्षण एवं नियोजन की सुविधा देगी। टीसीएस कंपनी के लिए कुल 327 आवेदकों ने आवेदन दिए। जिसमें 178 आवेदकों को प्रथम चरण में शॉर्टलिस्ट किया गया। इन युवाओं को पुनः टेलीफोन साक्षात्कार के द्वारा शॉर्टलिस्ट का बैच बनाकर पीसीएस के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा सफल रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले आवेदक टीसीएस कंपनी में नियोजन प्राप्त कर सकेंगे।
13 फरवरी तक बढ़ाई गई डेट
टीसीएस कंपनी में नौकरी करने के लिए युवाओं की भारी रुचि को देखते हुए बायोडाटा देने की अवधि का इस पूरे सप्ताह तक विस्तार किया गया है। इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक का उम्र 28 वर्ष के आस पास तथा स्नातक का वर्ष 2018,19, 20 (कला विज्ञान एवं वाणिज्य) होना चाहिए। नवयुवकों की रुझान को देखकर आवेदन का समय का विस्तार करते हुए अब 13 फरवरी तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय डालमियानगर के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
बायोडाया में इन बातों का जरुर करे उल्लेख
बायोडाटा में आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, उम्र, स्नातक उत्तीर्ण वर्ष, जाति, पारिवारिक, आय इत्यादि का उल्लेख करना जरूरी होगा। टीसीएस कंपनी द्वारा एससी एसटी एवं आर्थिक रूप से पिछड़े उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी। रोजगार कैंप में भाग लेने वाले दूसरी कंपनी नवभारत फर्टिलाइजर के द्वारा सेल्स ट्रेनिंग के पद पर आवेदन प्राप्त किया गया है। इस पद हेतु कुल 235 युवाओं के द्वारा आवेदन दिया गया है। जिसमें आवेदकों की उम्र सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष तक की है। आवेदक की योग्यता इंटर व बीए या दोनों हो सकते हैं। ऐसे आवेदकों के बायोडाटा की जांच के उपरांत इन आवेदकों को कंपनी के द्वारा टेलिफोनिक साक्षात्कार किया जाएगा और फिर उन्हें नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा।