डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी नगर थाना क्षेत्र के नील कोठी मुहल्ले में मंगलवार देर रात को मेडिकल दुकान मालिक सुदीप बोस की पत्नी मौसमी बोस की हत्या हो गई थी। एसपी आशीष भारती के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों के नाम बेंकटेश मिश्रा, गौरव मिश्रा, अजय कुमार उर्फ टिक्कू, परमानंद सरावगी, दीपक सरावगी, राकेश सरावगी और अजय कुमार मंडल का नाम शामिल है। इनमें से 4 आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस कर चुकी है। पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। एसपी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले से दुकान खाली करवाने को लेकर विवाद चल रहा है।