राघवेंद्र सिंह विशु, डेहरी-ऑन-सोन। बीजेपी के केंद्रीय विभाग के निर्देश पर डेहरी नगर में भी पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई। इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। डेहरी नगर मंडल स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को सूर्या बैंकेट हॉल में हुई। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी, प्रदेश मंत्री अजय यादव, पूर्व विधायक ई० सत्यनारायण सिंह, जिला महामंत्री शशीभूषण प्रसाद,जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ,चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डाँ नवीन नटराज, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती गुप्ता, जिला मंत्री धीरज तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलित कर किया। अतिथियो ने डॉ।श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पं दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित व राष्ट्रगीत वंदेमातरम् गायन कर किया गया।
वक्ताओं ने राष्ट्र को सशक्त बनाने की पहल पर की बात
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बीजेपी आज के समय में देश की सबसे ज्यादा सदस्यता वाली पार्टी है। अनुशासन के लिए हमारे कार्यकर्ता जाने जाते हैं। वक्ताओं ने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति और विकास के पथ पर अग्रसर है।