डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। दवा व्यवसाई की पत्नी मौसमी बोस के मर्डर केस में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन अन्य नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापमेरी जारी है। रोहतास एसपी आशीष भारती ने दावा किया है कि इस मामले में शामिल अभियुक्तों को जल्द पकड़ा जाएगा। एसपी ने बताया कि एएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया है।
बता दें कि डेहरी नगर थाना क्षेत्र के नील कोठी में मंगलवार देर रात दवा व्यवसाई की पत्नी मौसमी बोस की हत्या हो गई थी। जिसमें आठ लोगों को मृतका के पति ने नामजद किया था। जिसमें पांच आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने नामजद अभियुक्त गणेश कुमार गुप्ता को त्रिगुण डेहरी मुहल्ले से गिरफ्तार किया है। एसपी ने यह भी बताया कि पुलिस इस हत्याकांड की वारदात में शामिल शूटर को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है।
दुकान मालिक समेत दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
एसपी के अनुसार, दुकान मालिक परमानन्द सरावगी और उनके पुत्र दीपक कुमार सरावगी और राकेश सरावगी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बता दें कि इस मामले में पहले भैसहा निवासी अभय कुमार उर्फ टिंकू यादव और अजय कुमार उर्फ मंडल, बेंकटेश मिश्रा और उनके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।