राघवेंद्र सिंह विशु, डेहरी ऑन सोन। एनएच-2 के जवाहर सेतु के समानांतर पुल में मॉड्यूलर एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत कार्य और अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के परिचालन के कारण जाम की समस्या लगातार बनी रह रही है। इस समस्या को पूरी तरह सुलझाने के लिए रोहतास पुलिस ने कार्ययोजना के अनुसार काम शुरू कर दिया है। एसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को स्पेशल गश्ती दल का गठन किया है। एसपी ने क्राइम कंट्रोल और यातायात संधारण को ध्यान में रखते हुए इस विशेष टीम का गठन किया। जिसके बाद रोहतास के पुलिस कप्तान एक अलग रोल में नजर आए। उन्होंने हाईवे पेट्रोलिंग में तैनात किए पुलिसकर्मियों को अपने कार्य के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसका निर्देश दिया। एसपी आशीष भारती और मेजर रामाकांत प्रसाद ने हाईवे पेट्रोलिंग वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
24 घंटे काम करेगी स्पेशल हाईवे पेट्रोलिंग पार्टी
एसपी आशीष भारती ने कहा कि रोहतास जिले से राष्ट्रीय राजमार्ग का एक लंबा हिस्सा गुजरता है। यातायात के दौरान लोगों को किसी भी तरह की समस्या नहीं हो इसके लिए विजिबल पुलिसिंग योजना के तहत 24 घंटे नजर रखने के लिए यह पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई है। इसका कार्यक्षेत्र सोन नदी पुल से सासाराम टोल प्लाजा तक है। यह टीम यातायात संधारण, अपराध नियंत्रण, रोको टोको अभियान, सड़क दुर्घटना और ताराचंडी मंदिर के आस-पास के इलाकों में आपराधिक घटनाओं के रोकथाम के लिए विशेष ध्यान रखेगी।
रात 10 बजे के बाद सोन पुल से गुजरेगी बालू लदे ट्रैक्टर
एसपी आशीष भारती ने बताया कि यातायात व्य़वस्था के संधारण के लिए औरंगाबाद जिले से रोहतास की ओर आने वाली बालू लदे ट्रैक्टर पर दिन में रोक के लिए औरंगाबाद एसपी से बातचीत हुई है। अब 10 बजे रात के बाद ही बालू ट्रैक्टर को पुल पर आने की अनुमति दी जाएगी।
नाबालिग चालकों और बिना रजिस्ट्रेशन के वाहनों पर होगी कार्रवाई
एसपी के अनुसार, नाबालिग चालकों और बिना रजिस्ट्रेशन के बालू लदे ट्रैक्टर के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिससे रोड एक्सीडेंट की घटनाओं पर लगाम लग सके। साथ ही जाम की समस्या खत्म हो सके।
2 टीम करेगी काम
एसपी आशीष भारती ने बताया कि हाईवे पेट्रोलिंग वाहन में 2 टीम को लगाया गया है। जिन्हें सुबह 9 से रात 9 बजे तक पेट्रोलिंग करना है। जबकि दूसरी पेट्रोलिंग पार्टी रात 9 से 9 बजे सुबह तक कार्य करेगी। पेट्रोलिंग वाहन में 1 अधिकारी और 4 सिपाही रहेंगे। जिन्हें पेट्रोलिंग वाहन में लाइट और लाउडस्पीकर के जरिए एनएच पर जाम लगने पर अनाउंस करेंगे।