राघवेंद्र सिंह, डेहरी ऑन सोन। रोहतास जिले में शुक्रवार को दूसरे चरण के कोरोना टीकाकरण के दौरान रोहतास एसपी आशीष भारती शुक्रवार को डेहरी अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोरोना का टीका लगवाया। मिली जानकारी के अनुसार, एसपी के अलावा 400 पुलिसकर्मियों ने अनुमंडल हॉस्पिटल में टीका लगवाया है। इस दौरान जिले के पुलिस कप्तान आधे घंटे तक हॉस्पिटल में मौजूद रहे। एसपी ने कहा कि कोरोना का टीका हमारे जीवन के लिए काफी जरुरी है। इससे आपके स्वास्थ्य पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ता। गौरतलब है कि कोरोना टीकाकरण के पहले चरण के दौरान फ्रंट लाइन में इसके खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ था। जबकि दूसरे चरण में पुलिसकर्मियों का टीकाकरण हो रहा है।वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ सभी फ्रंट लाईन वर्कर्स ने लगातार काम किया। एसपी ने आम लोगों से इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पहले चरण में डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ सफाई कर्मी जबकि दूसरे चरण में अधिकारी और बचे हुए स्वास्थ्य कर्मी को कोविड-19 का टीका लगाया जाना है। उन्होंने बताया कि अब तक अनुमंडल अस्पताल में 700 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अब तक टीकाकरण के बाद किसी के स्वास्थय पर विपरित प्रभाव होने की कोई भी जानकारी नहीं है।