![](https://i0.wp.com/kbnews.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-09-at-5.42.34-PM-2.jpeg?fit=761%2C768&ssl=1)
राघवेंद्र सिंह विशु, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर गुजरने वाले यात्री और स्थानीय लोगों के लिए सबसे ज्यादा परेशानी बालू लदे ट्रैक्टर खड़ी करते हैं। रोहतास जिले में बालू के आवागमन के लिए प्रयोग होने वाले ट्रैक्टरों के चालकों को ट्रैफिक नियमों का लगातार उल्लंघन करते देखा जाता है। लेकिन इस समस्या से निपटने के लिए रोहतास एसपी आशीष भारती ने पहल शुरू कर दी है। दरअसल, एसपी ने विशेष गश्ती दल का गठन किया है। जो हाईवे पेट्रोलिंग में तैनात रहेगी। विजिबल पुलिसिंग योजना के तहत 24 घंटे नजर रखने के लिए यह पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई है। इसका कार्यक्षेत्र सोन नदी पुल से सासाराम टोल प्लाजा तक है। यह टीम यातायात संधारण, अपराध नियंत्रण, रोको टोको अभियान, सड़क दुर्घटना और ताराचंडी मंदिर के आस-पास के इलाकों में आपराधिक घटनाओं के रोकथाम के लिए विशेष ध्यान रखेगी।
![](https://i0.wp.com/khabarchibandar.com/wp-content/uploads/2021/02/ashish-bharti-2-5.jpg?resize=875%2C583)
रात 10 बजे के बाद सोन पुल से गुजरेगी बालू लदे ट्रैक्टर
एसपी आशीष भारती ने बताया कि यातायात व्य़वस्था के संधारण के लिए औरंगाबाद जिले से रोहतास की ओर आने वाली बालू लदे ट्रैक्टर पर दिन में रोक के लिए औरंगाबाद एसपी से बातचीत हुई है। अब 10 बजे रात के बाद ही बालू ट्रैक्टर को पुल पर आने की अनुमति दी जाएगी।
नाबालिग चालकों और बिना रजिस्ट्रेशन पर होगी कार्रवाई
एसपी के अनुसार, नाबालिग चालकों और बिना रजिस्ट्रेशन के बालू लदे ट्रैक्टर के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिससे रोड एक्सीडेंट की घटनाओं पर लगाम लग सके। साथ ही जाम की समस्या खत्म हो सके।
![](https://i0.wp.com/kbnews.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-24-at-7.24.03-PM-1.jpeg?fit=734%2C722&ssl=1)