राम अवतार चौधरी, डेहरी ऑन सोन। आरजेडी के जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन शनिवार को पाली रोड में हुआ। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गिरजा चौधरी ने की। बैठक के दौरान संगठन विस्तार के अलावा युवाओं को समाजवादी सोच से जोड़ने पर चर्चा हुई। इस दौरान युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने की योजना पर भी काम हुआ। जेडीयू में रहे अति पिछड़ा समाज के दिग्गज नेता गुड्डू चंद्रवंशी को आरजेडी का नगर अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि पार्टी में शामिल हुए जेडीयू के ही नेता धीरज चौधरी को अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा प्रखंड अध्यक्ष शिवपूजन शास्त्री बने हैं। प्रखंड अध्यक्ष के पद पर शिवपूजन शास्त्री को चुना गया । जबकि, महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष सुप्रिती चमड़िया को मनोनीत किया गया है। जबकि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष मो अनवर को अध्यक्ष चुना गया तथा राष्ट्रीय जनता दल डेहरी नगर के प्रधान सचिव के पद पर सोनू यादव को मनोनीत किया गया । राष्ट्रीय जनता दल दलित प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष के पद पर अरुण चौधरी को मनोनीत किया गया है।
सैंकड़ो समर्थक के साथ आरजेडी में शामिल होने के बाद जेडीयू पर साधा निशाना
डेहरी की राजनीति में लगातार सक्रिय रहे गुड्डू चंद्रवंशीआरजेडी की सदस्यता लेने के बाद नगर अध्यक्ष मनोनीत हुए। उन्होंने नीतीश सरकार पर कई आरोप मढ़े। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार हमारे वर्ग का वोट लेने के बाद भी उनका हक देने को तैयार नहीं है।
विधायक ने संगठन मजबूती पर दिया जोर
बैठक के दौरान स्थानीय विधायक फतेह बहादूर सिंह ने आरजेडी के लगातार मजबूत होने की बात कही। उन्होंने कहा कि संगठन में समाज के हर वर्ग को मान सम्मान मिलता है। इस कारण तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इसका लगातार विस्तार हो रहा है। बैठक का संचालन जिला महासचिव राज किशोर सिंह ने किया। इस दौरान वरिष्ठ नेता श्याम राज सिंह, वीरेंद्र कुशवाहा, मुकेश यादव के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।