अवनीश मेहरा, डेहरी ऑन सोन। पथ निर्माण विभाग के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मां का आयोजन किया गया इसी के तहत शनिवार को पथ प्रमंडल डेहरी के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा विशेष अभियान के तहत डेहरी कर्पूरी चौक पर कार्यक्रम कर मोटरसाइकिल रिक्शा ठेला ट्रैक्टर सहित जगह जगह पर जेबरा क्रॉसिंग मार्किंग लाल पीला सफेद रंग का स्टीकर लगाया गया। पथ निर्माण के प्रधान लिपिक नंदकिशोर सिंह ने बताया कि पथ निर्माण विभाग डेहरी के कार्यपालक अभियंता जियाउद्दीन के नेतृत्व में डेहरी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि पथ निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अमृत लाल मीणा के निर्देश पर 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मां का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विशेष अभियान के तौर पर 13 फरवरी को बिहार के सभी जिलों में एक साथ सेफ्टी के लिए स्टीकर लगाए जाने का कार्यक्रम चल रहा है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है. इस मौके पर राजू रंजन सिंह, अजय कुमार सिंह, राजेश सिंह, माधव उपाध्याय, संजय सिंह, उपेन्द्र कुमार सिंह, भागीरथी राम, कृष्णा सिंह, विंध्याचल राम, गौतम श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में पथ प्रमंडल डेहरी के कर्मचारी उपस्थित थे।