डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी डालमियानगर में बिजली विभाग बकायादारों से बिल वसूलने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में 1 करोड़ से ज्यादा राजस्व की वसूली यहां से हुई है। यह जानकारी कार्यपालक अभियंता सोमनाथ पासवान ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में कुल 100 लोगों का विद्यूत कनेक्शन काटा गया है। लगातार पांचवे दिन विभाग का अभियान जारी रहा। जिसका असर देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि डेहरी नगर परिषद क्षेत्र में लगभग 6 हजार उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया था। जिसकी वसूली के लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
दो महीने से ज्यादा का बिल बाकी होना पड़ेगा भारी
उन्होंने आम लोगों से दो महीने से ज्यादा का बकाया होने पर तत्काल भुगतान की अपील की है। अन्यथा किसी भी समय उनका कनेक्शन काटा जा सकता है। अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि कनेक्शन कटने के बाद अगर कोई भी उपभोक्ता अवैध तरीके से बिजली का उपभोग करता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
नप क्षेत्र में 15 करोड़ से ज्यादा है बकाया बिल
गौरतलब है कि डेहरी-डालमियानगर नगर परिषद क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं पर लगभग 15 करोड़ रुपए बकाया है। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि इसकी वसूली के लिए विभाग लगातार छापेमारी कर रही है। छापेमारी के दौरान एसडीओ दीपक कुमार, फोरमैन कमलेश पासवान सहित विद्यूतकर्मी मौजूद रहते हैं।