अवनीश मेहरा, डेहरी ऑन सोन। रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में गत 25 दिसंबर को जितेंद्र पासवान की हत्या के मामले में चार अभियुक्तों ने पुलिस के दबाव में न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। एसपी आशीष भारती ने बताया कि जितेंद्र पासवान की हत्या गत 25 दिसंबर को कर दी गई थी ।इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया। यह टीम लगातार छापामारी कर रही थी ।पुलिस के दबाव में चार अभियुक्तों मनीष सिंह अमित कुमार सिंह मनीष कुमार सिंह सभी ग्राम विशि कला दिनारा तथा भोला भर ग्राम वेन सागर दिनारा ने सासाराम न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।