राघवेंद्र सिंह, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड में स्थित सशस्त्र सीमा बल नावाडीह खुर्द में जवानों ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन लगवाई। 29वीं वाहिनी एसएसबी के गया कमांडेंट के आदेश पर किया गया। एसएसबी कैंप में सभी वर्गों के अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। इस दौरान नौहट्टा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी मौजूद थे। इस दौरान असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाया। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के संबंध में किसी भी तरह का अफवाह पूरी तरह भ्रामक है।
एसएसबी लगी है नक्सलविरोधी और जनसरोकार के काम में
रोहतास जिले में एसएसबी की बटालियन नक्सलविरोधी अभियान में लगी हुई है। इसके अलावा वो जनसरोकार का भी लगातार काम कर रही है। रोहतास जिले का ये इलाका लंबे समय तक नक्सल प्रभावित रहा है।