डेहरी-आन-सोन (रोहतास). डेहरी नगर थाना क्षेत्र के पाली स्थित कुटिया पर अज्ञात लोगों ने एक सब्जी व्यवसाई नसीम अकरम को चाकू से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। इस दौरान उससे नगद और सोने की चेन झपट कर भाग गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घायल नसीम अकरम शहर के कुम्हार टोली का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार, उसे फोन कर कियी ने वहां बुलाया था। इस दौरान लगभग 12 लोगों ने उसपर हमला किया। घायल का इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
तीन नामजद और एक दर्जन अज्ञात पर है घटना में शामिल होने का आरोप
डेहरी थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली के रहने वाली ताहरा बेगम ने डेहरी थाना में निकालू बिगहा के रहने वाले मोहम्मद अरमान उर्फ लखन, मोहम्मद सैफी, राजा उर्फ हउवा एवं 10 से 12 अज्ञात लोगों की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी है। थानाध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। घटना में शामिल आरोपिय़ों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है ।