
डेहरी ऑन सोन। डेहरी के नील कोठी मुहल्ला निवासी अख्तर अंसारी को आरजेडी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला महासचिव मनोनीत किया गया है। जिसके बाद अल्पसंख्यक समाज के नेताओं ने उनके आवास पर पहुंच कर मनोनयन के लिए बधाईयां दी। अल्पसंख्यक समाज के नेताओं ने नए नगर अध्यक्ष गुड्डु चंद्रवंशी का भी गर्मजोशी से स्वागत किया। इनमें असलम कुरेशी, जब्बार अंसारी, शमाम अंसारी, खुर्शीद अंसारी, जावेद अंसारी, इरफान कुरैशी, पीर मोहम्मद राइन सहित कई लोग शामिल थे।
पार्टी का बढ़ेगा दायरा
स्थानीय विधायक फतेह बहादूर सिंह ने कहा कि आरजेडी अल्पसंख्यक समाज के हित की हमेशा बात करती है। उनके हर मुद्दों से कदमताल मिलाकर चलती है। उन्होंने नवनियुक्त पार्टी पदाधिकारियों को सामाजिक न्याय के आंदोलन से समाज के हर वर्ग को जोड़ने की अपील की। बधाई देने वालों में पार्टी नेता जय नाथ वर्मा, गुड्डू कुशवाहा, डॉक्टर ओपी आनंद, विजय यादव, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष धीरज चौधरी, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कलावती चौधरी सहित कई लोग शामिल है।
