विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)। चुटिया थाना मे थानाध्यक्ष संजय कुमार ने सोमवार को योगदान किया। योगदान करने के बाद नए थानाध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों औऱ समाजसेवियों के साथ सरस्वती पुजा को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक कर लोगों से जानकारी ली। जिसकी अध्यक्षता BDO अनुराग आदित्य ने किया। थानाध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती पूजा में भी कोविड-19 का गाइडलाइंस (Covid-19 Guidelines) जारी है। पूजा मे भीड़ नही लगाना है साथ ही DJ बजाने पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लागू है। इस दौरान उम्मत रसूल, दिनकर यादव, रामकरण यादव, इंद्रदेव यादव, राजेश महतो, अजीत मिश्रा आदि मौजूद थे।