अवनीश मेहरा, डेहरी आन सोन। रोहतास पुलिस अपराधियों और शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। रोहतास एसपी आशीष भारती के अनुसार, पुलिस ने एक बार फिर विभिन्न मामलों के आरोपियों, फरार वारंटियों औऱ शराब तस्करो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को छापेमारी में 135 लीटर देशी और विदेशी शराब भी बरामद हुई है। इसके अलावा जिले में वाहनों की जांच भी जारी है। पुलिस ने करीब 135 वाहनों की जांच की। जिसमें 5 वाहनों से 2500 रुपए बतौर जुर्माना वसुला गया।
जानिए कहां से हुई कितनी गिरफ्तारी
रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र से 2 लोगों को महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जबकि धर्मपुरा थाना क्षेत्र से भी दो लोगों को देशी और विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं तिलौथू बाजार से महुआ शराब के साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि दरिहट से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी शराब के साथ हुई है। वहीं, अगरेर से 3 लोगों को पुलिस ने 14 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, करगबहर से 1, सुर्यपुरा से 2 और राजपुर से एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, बिक्रमगंज से पुलिस ने दो वव्यक्तियों को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तारी की गई है। एक अन्य मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि काराकाट से पुलिस ने लंबे से फरार चल रहे स्थाई वारंटी रामाशीष राजभर को गिरफ्तार किया है। जबकि संझौली से पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, दिनारा से पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।