डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। बसंत पंचमी के मौके पर डालमियानगर बसावन पथ में प्रेरणा सिविल सर्विसेज कोचिंग संस्थान का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की वंदना के साथ हुई। इस दौरान मौजूद विशिष्ट अतिथि प्रभात खबर के दिल्ली ब्यूरो प्रभारी प्रकाश कुमार रे, समाजसेवी बिनय बाबा, मजदूर नेता नागेश्वर, पूर्व जिप सदस्य रामनाथ सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश कुमार रे ने कहा कि बिहार के छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है। दिल्ली का मुखर्जी नगर हो या इलाहाबाद आज भी अपने यहां के छात्र अपनी प्रतिभा के दम पर तैयारी कर रहे हैं और प्रदेश का नाम रौशन कर रहे हैं। उन्होने उपस्थित छात्रों को सफलता के टिप्स भी बताएं।
दिया बेहतर तैयारी का टिप्स
दिल्ली के प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान के अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा कि यूपीएसपी और स्टेट पीसीएस की तैयारी करने के लिए जरूरी है कि खुद को मानसिक और शारिरिक तौर पर स्वस्थ रखा जाए। इस दौरान समाजसेवी विनय बाबा ने पूराने औद्योगिक नगरी में हुई इस तरह की पहल का स्वागत किया। उन्होंने उम्मीद जताई की डालमियानगर में पढ़ाई का एक बेहतर माहौल बनाने में कोचिंग संस्थान कामयाब होगा। वक्ताओं ने बिहार के प्रतिभा का सही मार्गदर्शन कर सफलता को पाने के लिए प्रयास करने की बात भी कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर अभिषेक गढ़वाल ने किया। मंच संचालन गोविंदा मिश्रा ने और धन्यवाद ज्ञापन कृष्णा प्रताप सिंह ने किया।
सीनियर मेंटर करेंगे मार्गदर्शन
संस्थान के डायरेक्टर अभिषेक गढ़वाल ने बताया कि कोचिंग संस्थान में दिल्ली और प्रयागराज के सीनियर टीचर पढ़ाने के लिए आएंगे। आने वाले समय में दक्षिण और मध्य बिहार के हर जिला मुख्यालय में कोचिंग संस्थान का सेंटर खोलने की योजना है। उन्होंने कहा कि डेहरी-डालमियानगर के वैसे छात्र जो बाहर जाने में सक्षम नहीं है उनके लिए वे अवसर काफी उपयोगी साबित होगा।