राम अवतार चौधरी, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के इंद्रपूरी थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में बालू लदी ट्रकों के परिचालन के कारण कारण स्थानीय लोग काफी परेशान है। जिस कारण उन्होंने शुक्रवार अहले सुबह इसका विरोध जताया। मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 8 बजे ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध बालू लदे ट्रकों ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है। ग्रामीणों का कहना है जिस सड़क से बालू लदे सैकड़ों ट्रक और ट्रैक्टर गुजर रहे हैं। इस सड़क का निर्माण स्थानीय लोगों ने खुद से किया था। लेकिन इस सड़क पर ट्रक गुजरने के कारण सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है। यहां से गुजरने वाले बालू लदे ट्रक से लगातार पानी टपकता रहता है। इस कारण लोग काफी परेशान है। फिलहाल स्थिति ऐसी है कि लोग पैदल भी इस पर नहीं चल सकते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते के अभाव में स्थानीय लोगों को आपात स्थिति में काफी जिल्लत झेलनी पड़ती है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सरफराज हुसैन ने कहा कि ऐसी किसी घटना की जानकारी उन्हें नहीं है।
स्थानीय विधायक ने इस सड़क के निर्माण कार्य का किया था शिलान्यास
तत्कालीन विधायक सत्यनारायण सिंह यादव ने एनएच- 2सी को जोड़ने वाले चकन्हा-सिकरियां- शंकरपुर गांव होते हुए मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था। जिसका निर्माण कार्य जारी है।